नांदेड़ (प्रतिनिधि)- महाराष्ट्र प्रदेश खांडल विप्र संगठन के अनुभवहीन अध्यक्ष ने नांदेड़ आकर केवल 30 लोगों की उपस्थिति में नांदेड़ खंडेलवाल शाखा की बैठक में एक अनुभवहीन व्यक्ति को नांदेड़ खंडेलवाल शाखा का अध्यक्ष घोषित कर दिया। नांदेड़ के मुख्य खंडेलवाल समुदाय ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। प्राप्त फोटो में गिने जा सकने वाले लोगों की संख्या लगभग 27 से 30 है। नांदेड़ में खंडेलवाल समुदाय के करीब 60 परिवार हैं।
नांदेड़ खंडेलवाल समाज की शाखा ने कल 28 जनवरी को चुनाव प्रक्रिया पूरी की. जिसमें करीब 25 खंडेलवाल परिवार शामिल नहीं हुए। वर्तमान खंडेलवाल समाज की संख्या ज्ञात की जाए तो वह लगभग 37 आती है। एक परिवार के बहुत सारे लोग उपस्थित थे। इस प्रक्रिया के लिए महाराष्ट्र प्रदेश खांडल विप्र संगठन के अध्यक्ष जयनारायण रुथला नांदेड़ आए थे।
पिछली दो चुनाव प्रक्रिया में कई लोगों ने सवाल उठाया कि समाज अध्यक्ष बनने के लिए आपके पास कितना अनुभव है और काफी हंगामा करने के बाद चुनाव के नतीजों की गणना की गई। इनमें पिछले दो बार नैयतिकता की धराको छोडते हुये हिटलरशाही के अनुसार नांदेड़ के अध्यक्ष प्रेमराज विष्णुप्रसाद रुथला भी शामिल थे। और वही दो बार अध्यक्ष बने। उन्होंने अपने कार्यकाल में समाज की भलाई के लिए क्या किया, इसका कोई हिसाब-किताब भी नहीं है। जो लोग नांदेड़ में खंडेलवाल समुदाय के नेता होने का दावा करते हैं उन्होंने कभी भी पारदर्शिता के साथ व्यवहार नहीं किया है।
महाराष्ट्र प्रदेश खांडल विप्र संगठन के अध्यक्ष जयनारायण रुथला (लातूर) ने भी अपने कार्यकाल में कोई खास काम नहीं किया है। और नाही समाज के समस्याओं के प्रति योगदान दिया। जयनारायण रुथळाने आपले कार्यकाल में सिर्फ फोटो खिचवानेका सिर्फ काम किया। महाराष्ट्र प्रदेश संघटन को भी बरखास्त कर दिया। साथ ही संघटनका नया रजिस्ट्रेशन करवाने की नाकाम कोशिश की। उस संघटने मे आजभी बॅंक मे सिग्नीचर किसी और की है और कोषाध्यक्ष कोई और ही है। इस तरह का संघटन जयनारायण रुथलाने चलाया। इसके साथ ही उनका कार्यकाल भी अब खत्म होने वाला है। इसके लिए उन्होंने समाज से धन उपलब्ध कराने का नया कार्यक्रम हाथ में लिया है और इसके तहत लातूर में वर-वधू परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
नांदेड़ की खंडेलवाल शाखा के लिए कल हुए चुनाव में अनुभवहीन व्यक्ति शामसुंदर कचरुलाल चोटिया को समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। भले ही शामसुंदर चोटिया यह बोलने में भी असफल रहे की, मैं चुनाव के बाद समाज के लिऍं क्या करने जा रहा हूं। लेकिन नांदेड़ के दिग्गज लोग, जो सोचते हैं कि हम खंडेलवाल समुदाय के मालिक हैं, उन्होने एक ऐसे व्यक्ति को समुदाय का अध्यक्ष चुनकर इतिहास दर्ज किया है जो उनके कान के नीचे है। नांदेड़ के प्रमुख खंडेलवाल समाज ने चुनाव का बहिष्कार किया है यह जानकारी मुख्य नांदेड खंडेवाल समाज कें ऍड.दिपकजी बढाढरा(शर्मा) इन्होंने वास्तव न्युज लाईव्ह को दी। 28 जनवरी की मिटींग के लिऐ नांदेड के खंडेलवाल समाज के तथाकथीत मालिकोने कुछ लोगो को फोन करके मिटींग मे आनेको कहा तब उन्होेने उन मालिको को क्या जबाब दिया यह लिखकर हम अपना स्तर कम नही करना चाहते।
नांदेड़ खंडेलवाल शाखा के अध्यक्ष पद पर अनुभवहीन व्यक्ति का चयन